India beat England by 7 runs to win the 3-match series 2-1 in Pune. Sam Curran played a valiant knock of 95 not out but his it went in vain as the hosts successfully defended 329. Shardul Thakur bagged 4 wickets while Bhuvneshwar Kumar took 3 to lead the hosts to victory in a cliffhanger of a match at the MCA stadium.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 48.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 329 रन बना सकी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 330 रन का लक्ष्य था, लेकिन मेहमान टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 322 रन बनाए और उसे 7 रन से हार मिली। इस मैच में मिली जीत के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की।
#IndvsEng #3rdODI #MatchHighlights